झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल और नाइट गार्ड करते थे गंदा काम, छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने दबोचा - Jharkhand news

दुमका में आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल और नाइट गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्राओं ने उनपर अभद्र व्यवहार और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है.

Dumka me principal arrest
molestation girls in dumka

By

Published : Aug 18, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Aug 18, 2023, 11:51 AM IST

दुमका:अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल और वहां तैनात नाइड गार्ड पर गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्राओं ने शिकायत की थी कि प्रभारी प्रधानाचार्य और रात्रि प्रहरी उनके साथ अश्लील हरकत करते हैं. उनकी हरकतों से छात्राएं काफी परेशानी थीं और डिप्रेशन में रहती थीं.

ये भी पढ़ें:रांची में पांच साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत, पेशे से पुजारी है आरोपी

जिला कल्याण पदाधिकारी ने कराया एफआईआर: जानकारी के मुताबिक जिले की एक अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने जिला प्रशासन को शिकायत की थी कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य और नाइट गार्ड उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं. यही नहीं छात्राओं ने ये भी आरोप लगाया कि इन दोनों के अलावा दो शिक्षक भी अक्सर स्कूल में ही बैठकर शराब पीते हैं.

ये भी पढ़ें:गुरु और शिष्या का रिश्ता हुआ कलंकित! छात्राओं से शिक्षक करता था छेड़खानी

छात्राओं की शिकारत के बाद एक्शन में आया प्रशासन: छात्राओं की शिकायत के बाद जिला प्रशासन तुरंत एक्शन में आया और एक जांच टीम गठित की गई. प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढांढा और कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया एक्का ने जांच की. इस जांच रिपोर्ट में मामले को काफी गंभीर बताया गया. इस रिपोर्ट के आधार पर जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कच्छप ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रभारी प्रिंसिपल और नाइड गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा दोनों शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Aug 18, 2023, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details