झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः अवैध बालू लदे 7 ट्रक जब्त, खनन माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान - दुमका में अवैध खनन माफिया सक्रिय

दुमका जिले के जामा प्रखंड में खनन माफिया के खिलाफ अभियान जारी है. गुरुवार को सीओ सुनील कुमार और थाना प्रभारी कृष्णा राम ने 7 ओवर लोडेड अवैध बालू लदे ट्रक जब्त किया हैं. खनन माफिया सभी ओवर लोड ट्रक में अवैध रूप से बालू लोडकर जिले से बाहर ले जा रहे थे.

 illegal mining.
सात ट्रक जब्त.

By

Published : Jul 9, 2020, 6:18 PM IST

दुमकाःजिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी है. जामा प्रखंड के पालोजोरी मार्ग पर गुरुवार को अंचलाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में अवैध खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सीओ सुनील कुमार ने थाना प्रभारी कृष्णा राम के साथ सेजाकोड़ा गांव के पास 7 ओवरलोडेड अवैध बालू लदे ट्रक जब्त किए.

उपायुक्त दुमका के कड़े आदेश के बाद जिला खनन पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी हरकत में आए है. वहीं दो दिन पूर्व जामा के ग्रामीणों ने भी खनन माफियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

दो भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दुमका उपायुक्त को सूचना मिली थी कि इन दिनों जामा प्रखंड में बालू खनन माफिया काफी सक्रिय हैं और कई ठिकानों पर अवैध खनन कर बालू डंप कर रहे है. उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई कर जिला प्रशासन को छापेमारी करने का आदेश दिया.

वहीं जामा विधायक सीता सोरेन ने भी अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद मंगलवार को शिकायत मिलने पर जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी कर नोनिहथवारी गांव में दो जगह अवैध खनन कर बालू डंप किया हुआ पाया गया और दो भाइयों संजय कुमार मंडल और अजय मंडल के खिलाफ अवैध खनन और बिना परमिट भंडारण करने पर जामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें-दुमका में जिला खनन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, अवैध बालू की डंपिंग कर रहे दो सगे भाइयों पर केस दर्ज

जांच के क्रम में अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार जांच में अब तक 7 बालू लदे ट्रक को जब्त किए गए हैं. जांच अभी भी जारी है. इसकी संख्या बढ़ भी सकती है. खनन माफिया सभी ओवरलोड ट्रक में अवैध रूप से बालू लोडकर ले जा रहा था, जबकि उपायुक्त के आदेश पर 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक लगी हुई है. सभी ट्रक को जब्त कर लिया गया है और जामा थाना में रखा गया है. कानूनी कार्रवाई के लिए इसकी सूचना जानकारी जिला खनन पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details