दुमकाः जरमुंडी प्रखंड के अंचलाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि अवैध बालू लदा ट्रक गुजरने वाला है. इस सूचना पर अंचलाधिकारी ने दल बल के साथ पहुंचे और अवैध बालू लोड ट्रक जब्त किया. मिली जानकारी के अनुसार बालू माफिया रात के अंधेरे में प्रशासन द्वारा जब्त बालू की चोरी करता है और ट्रक पर लोड कर बाहर भेजता है.
यह भी पढ़ेंःदुमका में अवैध बालू के कारोबार पर कार्रवाई, जरमुंडी सीओ ने पकड़ा ट्रक
बालू के अवैध कारोबार पर लगाम कसते हुए जरमुंडी अंचलाधिकारी राज कुमार प्रसाद ने जरमुंडी थाने की पुलिस की मदद से एक बालू लदे ट्रक को जब्त किया है. इससे बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है. सीओ राजकुमार प्रसाद ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के तारणीकिता गांव के पास पूर्व में जब्त किये गए बालू को माफिया चोरी कर रहा है. बालू माफिया ट्रक लेकर पहुंचा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ छापेमारी की और बाबू लोड ट्रक को जब्त किया.
अंचलाधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ जरमुंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बता दें कि जरमुंडी थाना क्षेत्र में प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी बालू माफिया सक्रिय है. बालू माफिया की ओर से लगातार बालू घाटों से अवैध उठाओ कर रहे हैं और रात के अंधेरे में ट्रक के माध्यम से बालू को बाहर भेजता है.
थाना प्रभारी ने बताया कि बालू माफिया नरेश यादव सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि नरेश यादव गिरफ्तार नहीं हुआ है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि नरेश यावद की गिरफ्तारी होने के बाद अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.