झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में रसोई गैस के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, 27 सिलेंडर जब्त - Dumka news

दुमका प्रशासन की ओर से अवैध गैस सिलेंडर कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान 27 सिलेंडर जब्त किया गया है.

Illegal LPG business busted in Dumka
दुमका में रसोई गैस के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

By

Published : Oct 22, 2022, 8:09 PM IST

दुमकाः जिला प्रशासन को शिकायत मिली कि दुमका में धड़ल्ले से रसोई गैस का अवैध कारोबार चल रहा है. इस शिकायत के आलोक में शनिवार को कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान गैस की रिफलिंग करने वालों को पकड़ा और 27 सिलेंडर जब्त किया. दुमका बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा और नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार की संयुक्त टीम ने छापेमारी की.

यह भी पढ़ेंःVIDEO: गैस सिलेंडर से लगी आग, पूरा घर जलकर खाक

नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से गैस रिफलिंग कर दोगुणे कीतम पर सिलेंडर बेचा जा रहा था. यह कारोबार शिवसुंदरी रोड में की जा रही थी. शिव सुंदरी रोड में दो प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई, जिसमें 27 सिलेंडर जब्त किए गए. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी को यह शिकायत मिली थी किघरेलू गैस की कालाबाजारी की जा रही है और उसका रिफलिंग किया जा रहा है. बीडीओ ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details