दुमका:नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र में चल रहे अवैध लॉटरी टिकट के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद करते हुए इस गोरखधंधे में संलिप्त छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसिकपुर दास मुहल्ले में एक घर में अवैध रूप से लॉटरी के टिकट का भारी पैमाने पर खरीद-बिक्री की जाती है.
Dumka Police Action: दुमका में अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाभोड़, पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में लॉटरी टिकट जब्त - झारखंड न्यूज
दुमका के कई इलाकों में अवैध लॉटरी का कारोबार कुछ दिनों से धड़ल्ले से चल रहा था. वहीं पुलिस भी रंगेहाथ अवैध कारोबारियों को पकड़ने की योजना बना रही थी. जिसमें दुमका नगर थाना की पुलिस को मंगलवार को सफलता मिली है. पुलिस ने शहर के एक मोहल्ले में छापेमारी कर रंगेहाथों कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही भारी मात्रा में लॉटरी टिकट सहित कई सामान जब्त किया है.
रसिकपुर दास मुहल्ले में चल रहा था अवैध कारोबारः गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने एक टीम गठित की थी. मंगलवार को एसडीपीओ नुर मुस्तफा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने रसिकपुर इलाके के दास मुहल्ले के एक खपरैल मकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पाया गया कि एक कमरे में छह लड़के लॉटरी टिकट का बंडल बना रहे थे. साथ ही वहां कई कार्टून में भारी मात्रा में लॉटरी टिकट का बंडल रखा हुआ है. कंप्यूटर पर भी लॉटरी से संबंधित काम करते हुए पाया गया. इस दौरान पुलिस ने सारे लॉटरी टिकट को जब्त कर थाने ले आयी. साथ ही मौके पर मौजूद छह युवकों को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
इनकी हुई गिरफ्तारी और सामान जब्त की गईःगिरफ्तार आरोपियों में नागेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता, रामू कुमार दास, मो हैदर, नयन कुमार दास, नितीश कुमार साह, शिव कुमार उर्फ संजीत दास शामिल हैं. साथ ही पुलिस ने रसिकपुर दास मुहल्ला स्थित घर से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, कुल नौ कार्टून नागालैंड स्टेट लॉटरी, कुल 10 मोबाइल, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल जब्त की है.
लॉटरी के अवैध खेल में कई लोग गवां चुके हैं अपनी गाढ़ी कमाईः गौरतलब हो कि हाल के दिनों में दुमका में लॉटरी टिकट की बिक्री जोरदार तरीके से हो रही थी. इस अवैध खेल के चक्कर में कई कम पढ़े-लिखे और गरीब लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे थे. लॉटरी में रुपए हारने के बाद वे छोटे-मोटे अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे थे. इसको लेकर पुलिस अलर्ट थी और अपनी चौकसी बढ़ा दी. सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.