झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, 5 गिरफ्तार - जरमुंडी एसडीपीओ को कार्रवाई का निर्देश

धनबाद में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन से 58 पेटी शराब बरामद किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान पांच लोगों को भी हिरासत में लिया है.

illegal-liquor-seized-in-dumka
अवैध शराब जब्त

By

Published : Dec 8, 2020, 10:27 PM IST

दुमका: जिले में हंसडीहा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. पुलिस ने दुमका हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रामगढ़ मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कार से (jh10AX 6283) से दो पेटी और बोलेरो (JH10BQ 5110) से 56 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों गाड़ी सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए सभी व्यक्ति धनबाद जिला का है.


इसे भी पढे़ं: दुमकाः तेज रफ्तार बाइक ने अधेड़ व्यक्ति को दिया धक्का, मौत

एसपी को जानकारी मिली थी कि झारखंड से भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार ले जाया जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने जरमुंडी एसडीपीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया. हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार, हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम कुमार पासवान, सअनि गोपाल प्रसाद, सअनि मो इंतेखाब आलम, सअनि रामनाथ खेरवार, सअनि मनोज कुमार सिंह, सअनि अनुरंजन मिंज सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details