झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से जारी, वन विभाग टीम ने किया इमारती लकड़ी से लोड ट्रैक्टर जब्त - Jharkhand Latest news

झारखंड की उपराजधानी दुमका में पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से जारी है. वन विभाग टीम ने गुप्त सूचना पर इमारती लकड़ी से लोड ट्रैक्टर जब्त की है. हालांकि, ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया.

Illegal cutting of trees in Dumka
इमरती लकड़ी से लोड ट्रैक्टर जब्त

By

Published : Feb 9, 2022, 1:51 PM IST

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से जारी है. जिले के शिकारीपाड़ा वन क्षेत्र से लकड़ी माफिया पेड़ों को काटकर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. आए दिन उन पर कार्रवाई भी होती है, लेकिन उनका धंधा बदस्तूर जारी रहता है. शिकारीपाड़ा वन विभाग टीम ने गुप्त सूचना पर इमारती लकड़ी से लोड एक ट्रैक्टर जब्त की है. हालांकि, ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया है. यह कार्रवाई दुमका-रामपुरहाट के मुख्य मार्ग पर नवपहाड़ गांव के निकट हुई है. वन विभाग टीम ट्रैक्टर को जब्त कर शिकारीपाड़ा वन कार्यालय ले गई और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.

यह भी पढ़ें:चाईबासा में नशे के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, 3 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट

वन विभाग की भारी-भरकम टीम जिले में मौजूद : दुमका संथालपरगना प्रमंडल का मुख्यालय है. यहां वृक्षों की अवैध कटाई रोकने के लिए वन विभाग की बड़ी टीम मौजूद है. फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) से लेकर क्षेत्रीय वन संरक्षक पदाधिकारी तक यहां बैठते हैं. इसके बावजूद लकड़ी माफिया अपना काम कर ही रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details