झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Action Against Illegal Coal Mining: प्रशासन ने शिकारीपाड़ा के गंदरकपुर और पंचवाहिनी इलाके में दर्जनों अवैध कोयला खदानों को किया ध्वस्त - झारखंड न्यूज

दुमका के कई इलाकों में कोयला खदानों से सुरंगों का निर्माण कर अवैध ढंग से कोयला निकाला जाता है. हालांकि टीम समय-समय पर कार्रवाई भी करती है. इसी क्रम में टीम बुधवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड के गंदरकपुर और पंचवाहिनी इलाके में जांच करने पहुंची. टीम यहां के हालात देखकर स्तब्ध रह गई. फिर टीम ने यहां क्या कार्रवाई की जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Illegal Coal Mines Demolished In Dumka
Team Demolishing Coal Mines In Dumka

By

Published : Jan 11, 2023, 6:09 PM IST

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के गंदरकपुर और पंचवाहिनी इलाके में डिस्ट्रिक्ट माइनिंग टास्क फोर्स ने अवैध कोयला खनन पर अंकुश लगाने के लिए दर्जनों अवैध कोयला के खदानों और सुरंगों को ध्वस्त कर दिया है. मौके से कोयला के ढेर और एक बाइक भी टीम ने जब्त की है. इस कार्रवाई का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू कर रहे थे. उनके साथ शिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी संजय सुमन के अतिरिक्त जिला पुलिस बल के महिला और पुरुष जवान मौजूद थे.

ये भी पढे़ं-दुमकाः ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, एक गाड़ी जब्त

खदानों में सुरंगों का निर्माण कर अवैध ढंग से निकाला जाता है कोयलाः दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में कोयला का विशाल भंडार है. कई कंपनियों को कोल ब्लॉक आवंटित हुई है, लेकिन सभी कागजी कारवाई में ही है. अभी तक लीगल तरीके से कोई खदान चालू नहीं हो पाया है, लेकिन अवैध ढंग से यहां से कोयला निकाला जा रहा है. इन खदान में सुरंगों का निर्माण कर गलत तरीके से कोयला निकाला जाता है.

टीम में शामिल पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को किया जागरूकःइस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने कोयला खदानों के आसपास रहनेवाले ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों ने इस बात को लेकर अनभिज्ञता जताई कि किनके द्वारा यह अवैध खनन किया जा रहा है. इस पर खनन पदाधिकारी ने ग्रामीणों को समझाया कि कोयला खदान राष्ट्रीय संपत्ति है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों ही पुलिस ने एक ट्रैक्टर अवैध कोयला जब्त किया था. मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया था. इसकी रोकथाम के लिए जिला स्तर पर गठित खनन टास्क फोर्स की टीम के द्वारा बुधवार को कार्रवाई की है.

क्या कहते हैं जिला खनन पदाधिकारीः दुमका के जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने बताया कि लगातार कोयला के अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद बुधवार को यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि काफी सुरंगों को ध्वस्त किया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details