दुमकाःजामा थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के समीप अनियंत्रित कार की चपेट में बाइक सवार पति-पत्नी आ गए. इस घटना में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान शैलेश मरांडी और सुनीता हांसदा के रूप में की गई है. वे मदनपुर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों सामान खरीदारी करने दुमका पहुंचे थे और सामान खरीद कर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल से शैलेश मरांडी का घर एक किलोमीटर दूर है.
Road Accident in Dumka: कार की चपेट में आए बाइक सवार पति-पत्नी, दोनों की घटनास्थल पर मौत - भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
दुमका के जामा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मदनपुर गांव के रहने वाले शैलेश मरांडी और सुनीता हांसदा शहर से सामान खरीदकर लौट रहे थे. इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ेंःकैटरिंग से लौट रहे थे घर, रास्ते में मौत ने लगा लिया गले
यह दुर्घटना वहां हुआ है, जहां सुनसान का इलाका है. कार चालक ने पहले बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारी. इसके बाद वह एक पेड़ में जाकर टकरा गया. इस हादसा के बाद कार चालक के साथ साथ उसमें सवार सभी लोग फरार हो गए. कार का नंबर प्लेट बिहार का है और नंबर प्लेट के नीचे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का बोर्ड लगा हुआ है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि नंबर प्लेट के आधार पर कार के मालिक की खोजबीन शुरू कर दी गई है. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.