झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः पत्नी और दो बेटियों को घर से निकाला, महिला ने थाने में दिया आवेदन - Husband expels wife in Dumka

दुमका के शिकारीपाड़ा में एक महिला ने अपने पति और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत की है. महिला के पति ने बच्चों सहित उसे घर से निकाल दिया था.

woman compalint in police station against husband in dumka
शादी के22 वर्ष बाद पत्नी और दो बेटी को घर से निकाला पत्नी, महिला ने थाने में की आवेदन

By

Published : Sep 14, 2020, 8:49 PM IST

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र मलूटी गांव के दिव्यन्दू बैनर्जी ने अपनी पत्नी और दो बेटी को घर से निकाल दिया है. 1998 में दिव्यन्दू बनर्जी की शादी सुपूर्ति बनर्जी के साथ हुई थी, इसके बाद वह अपनी पत्नी से बराबर मारपीट करने लगा और 1,50000 रुपये की मांग करने लगा. मांग पूरी न करने पर 22 मार्च 2020 को घर से दो बेटी के साथ निकाल दिया.

और पढ़ें- रामगढ़ः गोला प्रखंड में हाथियों ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, एक घर का सारा राशन भी खा लिया

महिला ने बताया कि वह पति की राह देखती रहती थी कि उसका पति बुला लेगा पर जब पति से संपर्क किया तो साफ शब्दों में बोला कि अब उन लोगों को कभी घर में घुसने नहीं देगा. इसके लिए महिला पंचायत के मुखिया के पास गई. मुखिया की ओर से सबको बुलाया गया पर उसके पति के परिवार वाले नहीं पहुंचे, तो उसने बेटी को लेकर शिकारीपाड़ा थाने में पति समेत उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details