दुमका:शराब के नशे में धुत्त पति को जब पत्नी ने नशे से दूर रहने की नसीहत देनी शुरू की तो पति ने क्रोधित होकर पत्नी के चेहरे पर पत्थर से हमला कर दिया. जिससे वो घायल हो गई. इधर पति ने भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है.
पति को शराब पीने से किया मना तो पत्नी पर कर दिया हमला, फिर कर ली आत्महत्या - पारिवारिक विवाद में आत्महत्या
दुमका में पति को शराब पीने से मना किया तो पति ने पत्नी को पत्थर मारकर घायल कर दिया. बाद में पति ने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें-Suicide Cases in Latehar: लोगों में क्यों बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृति, जानिए डॉक्टर्स क्या बताते हैं इसकी वजह
क्या है पूरा मामला: शराब मनुष्य को हैवान बना देती है. उसके सोचने समझने की शक्ति छीन लेती है और उसके बाद नशे की हालत में वह ऐसा कदम उठाता है जिससे सिर्फ तबाही होती है. कुछ ऐसा ही दुमका जिले के मुफस्सिल थाना के हरिपुर गांव में देखने को मिला है. जब सोनी बास्की नामक एक महिला ने अपने पति सोमवारी टुडू को शराब पीने से मना किया तो सोमवारी आग बबूला हो गया. वह पत्थर उठाकर पत्नी के चेहरे पर दे मारा. सोनी बास्की घायल हो गई. चेहरे से काफी खून बह रहा था तो वह दौड़ी हुई नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र गई. वहां से जब मरहम पट्टी करा कर वापस लौटी तो देखा कि पति सोमवारी टुडू ने आत्महत्या कर ली है.
मां ने कहा- बेटे-बहू में शराब को लेकर हमेशा होता था झगड़ा: मृतक सोमवारी की मां सनी मरांडी ने कहा कि शराब को लेकर बेटे और बहू में हमेशा लड़ाई झगड़ा होते रहता था. आज भी जब बेटा सोमवारी शराब पीकर आया तो बहू और उसके बीच विवाद होने लगा. इसी में उसने बहू को पत्थर से दे मारा और खुद एक कमरे में चला गया. बाद में जब कमरे का दरवाजा हमलोगों ने खुलवाने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला. खिड़की से देखा तो उसका शव दिखा.