झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: पति ने जलाकर की थी पत्नी को मारने की कोशिश, महिला ने 45 दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम - दुमका में पत्नी को जिंदा जलाकर मारा

दुमका के कुरुम ताल गांव में 4 दिसंबर को एक युवक ने अपनी पत्नी को आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की थी. गंभीर रूप से झुलसी महिला ने 45 दिन बाद दम तोड़ दिया. इस मामले में महिला के पिता ने दामाद के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Husband burnt and killed his wife in dumka
दुमका में पत्नी को जिंदा जलाकर मारा

By

Published : Jan 20, 2021, 3:16 PM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुरुम ताल गांव में 4 दिसंबर को एक युवक ने अपनी पत्नी को जलाकर जान से मारने की कोशिश की थी. आग लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी. उसके पिता वकील सोरेन गांव में ही इलाज करा रहे थे. मंगलवार को महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:बाबूलाल के बयान पर JMM विधायक का पलटवार, कहा- फ्यूज बल्ब गैंग को नकार चुकी है जनता

दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप

महिला के पिता का कहना है कि जब दामाद क्रिस्टोफर मुर्मू ने मेरी बेटी को जलाकर मारने की कोशिश की थी तब हमने इसकी सूचना थाने में दी थी. दामाद ही मेरी बेटी का हत्यारा है. हमारी मांग है कि उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करे. थाना प्रभारी संजय सुमन का कहना है कि पहले हमें इस घटना की जानकारी नहीं दी गई थी. पिता के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details