दुमका: जिले के दुमका रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को विशाल तिरंगा फहराया गया. देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सौ फीट ऊंचा तिरंगा लहराए जाने के आदेश जारी होने के बाद झारखंड के कई रेलवे स्टेशनों पर तिरंगा फहराया गया है. जिसको लेकर दुमका सांसद सुनील सोरेन की उपस्थिती में 100 फीट ऊंचा तिरंगा ध्वजारोहण किया गया.
सांसद सुनील सोरेन ने रेल विभाग को चेतावनी दी है कि अगर दुमका रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी नहीं होती है तो वे आंदोलन करेंगे. सांसद ने कहा कि दुमका में रेल सुविधा बढ़ोतरी के लिए उन्होंने रेल विभाग को कई बार पत्राचार किया है, लेकिन अब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. यह जनता की आवाज है और इसके लिए वे आंदोलन तक कर सकते हैं.
दुमका स्टेशन पर फहराया सौ फीट ऊंचा तिरंगा
दुमका रेलवे स्टेशन परिसर में सौ फीट ऊंचा झंडा लहराएगा. इसको लेकर मंगलवार को सांसद सुनील ने स्टेशन परिसर में तिरंगा फहराया. इस अवसर पर आसनसोल डीआरएम सुमित सरकार भी मौजूद रहे. आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार ने जानकारी दी कि इस तरह के झंडा लगाने का कार्यक्रम सभी जिला के हेड क्वार्टर्स में होना है. उन्होंने कहा कि झंडे की ऊंचाई 100 फीट और लंबाई 30 फीट निर्धारित किया गया है. दुमका स्टेशन परिसर में फहराये गए सौ फीट ऊंचा तिरंगा स्टेशन की शान बढ़ाएगा.
इसे भी पढ़ें- नौवीं की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू, 4.22 परीक्षार्थी दे रहे हैं एग्जाम
दुमका रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी
आसनसोल डीआरएम ने कहा कि दुमका में मौजूदा समय में दोपहर तक की रिजर्वेशन काउंटर चलता है. जो अब रात 8 बजे तक बंद कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि पानी और शौचालय की भी समुचित व्यवस्था स्टेशन पर की जाएगी. उन्होंने कहा कि नई ट्रेनें और अन्य बड़ी मांगे रेलवे से की गई है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि कई मांगे उनके क्षेत्र अधिकार से बाहर है. इसका प्रपोजल बनाकर वे वरिष्ठ अधिकारियों को भेजेंगे.