झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में कागजात ढूंढ़ने धधकती आग में प्रवेश कर गया गृहस्वामी, राख मिली - पथरिया गांव में घर में आग

कागजात की जरूरत ने एक बुजुर्ग को मौत की आगोश में सुला दिया. दुमका के पथरिया गांव में घर में आग लगने के बाद कागजात के लिए एक बुजुर्ग धधकती आग में प्रवेश कर गया. इसमें जलने से उसकी मौत हो गई.

Home owner entered blazing fire in Dumka to find papers died due to burns
कागजात ढूंढ़ने आग में प्रवेश कर गया गृह स्वामी

By

Published : Apr 27, 2022, 10:31 PM IST

दुमकाः जिले के पथरिया गांव में गोविंद दास के घर अचानक आग लग गई. इसमें 66 वर्षीय बुजुर्ग गृह स्वामी गोविंद दास जिंदा जल गए. घर का सामान भी जल गया. आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. सूचना पर प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पुहंचे और मौका मुआयना किया.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में रीफिलिंग के दौरान लगी आग में दो झुलसे, गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी

बता दें कि पथरिया गांव में गोविंद दास का फूस एवं खपरैल का मकान था. इसमें अचानक आग लग गई, जल्द ही लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा घर आग की चपेट में आ गया. इसी बीच गृह स्वामी गोविंद दास को घर के भीतर कागजात और नगद रुपये होने की याद आई और वह बिना सोचे समझे जलता हुए घर में प्रवेश कर गया और इसी से इतनी बड़ी घटना घट गई. हादसे से गांव में चीख पुकार मच गई. लेकिन कोई कुछ कर नहीं सका.बताया जा रहा है घर में रखे 80 हजार रुपये जलकर राख हो गए.

हादसे के करीब दो घंटे बाद दुमका से पहुंची दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ दयानंद जायसवाल, थाना प्रभारी अनुज यादव मौके पर पहुंचे. इधर घटना की सूचना के घंटों बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से लोगों में आक्रोश देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details