झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उपराजधानी के बाजार में होली की धूम, पिचकारी और रंग-गुलाल की जमकर खरीदारी - पिचकारी और रंग-गुलाल की जमकर खरीदारी

झारखंड की उपराजधानी दुमका के बाजारों में होली की खरीदारी को लेकर काफी धूम देखी जा रही है. बाजार में पिचकारी, रंग-गुलाल खरीदने पहुंचे लोगों का कहना है कि पूरे वर्ष में रंगों का यह त्योहार होली एक बार मनाते हैं तो क्यों न इसे धूमधाम से मनाया जाए.

Holi boom in Dumka market
होली की धूम

By

Published : Mar 9, 2020, 5:17 PM IST

दुमका: रंगों के त्योहार होली की उपराजधानी में धूम देखी जा रही है. पूरा बाजार रंग-बिरंगी पिचकारी, गुलाल, अबीर से सजा नजर आ रहा है. इसे खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. खासतौर पर बच्चों में काफी उमंग है, वह होली को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं लोगबाजार में पिचकारी, रंग-गुलाल खरीदने पहुंचे लोगों का कहना है कि पूरे वर्ष में रंगों का यह त्योहार होली एक बार मनाते हैं तो क्यों न इसे धूमधाम से मनाया जाए. वह किसी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहते. इधर बच्चों का कहना है कि उन्होंने रंग गुलाल के साथ-साथ पिचकारी खरीदी, जिससे एक दूसरे पर रंगों की बौछार करेंगे.
बाजारों में होली की धूम

ये भी देखें- मैं ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हूं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री हूं: बन्ना गुप्ता

क्या कहते हैं दुकानदार
होली को लेकर दुमका में एक सौ से अधिक रंगों की दुकान सजी हुई है. रंग बिरंगी पिचकारी और गुलाल से बाजार काफी आकर्षक नजर आ रहा है. दुकानदार भी काफी खुश नजर आते हैं, उनका कहना है कि जो पिचकारी में नए आईटम आए हैं, उनकी डिमांड ज्यादा है. वह कहते हैं हमें भी अच्छी आमदनी प्राप्त होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details