झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची हिंसा के बाद संथालपरगना में भी पुलिस सतर्क, डीआईजी ने की अफवाहों से बचने की अपील - Jharkhand News

झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी रांची हिंसा को लेकर पुलिस अलर्ट है. पुलिस के अधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च किया. वहीं डीआईजी ने लोगों से शांति बनाने रखने की अपील की है. साथ ही पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

High alert in Dumka after Ranchi violence
High alert in Dumka after Ranchi violence

By

Published : Jun 11, 2022, 9:47 PM IST

दुमका: शुक्रवार को रांची में हुई हिंसा को देखते हुए दुमका में भी सतर्कता बरती जा रही है. संथालपरगना के डीआईजी लोगों को अफवाह से बचने की अपील की है. उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को सोशल मीडियो पर भड़काऊ संदेश फैलाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-Ranchi violence: शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, रांची में धारा 144 लागू

संथालपरगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने चेतावनी दी है कि कोई भी अगर सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से भड़काऊ संदेश फैलाने का काम करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. साथ ही डीआईजी ने व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले एडमिन को भी सचेत किया है कि आप अपने ग्रुप में पर नजर रखें और अगर कोई हिंसात्मक या आपत्तिजनक संदेश डालते हैं तो आप पर ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप किसी तरह की अफवाह में ना पड़ें. आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखें. इधर नगर थाना पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया.

पुलिस की अपील

जिलास्तर के पुलिस पदाधिकारियों को भी दिया संदेश: डीआईजी ने अपने स्तर पर संथालपरगना प्रमंडल के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को भी संदेश दिया है कि आप अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और अगर वे किसी गलत मंशा से कोई बात को फैलाने का प्रयास कर रहे हैं या कोई ऐसी कोशिश कर रहे हैं जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े तो उन्हें चिन्हित करें और उन पर कानूनी कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details