दुमकाः फोनी चक्रवाती तूफान के आने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. उपायुक्त मुकेश कुमार ने 4 मई तक जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. उपायुक्त ने लोगों को अधिक से अधिक समय घर में रहने की अपील की है.
एनडीआरएफ की टीम को किया गया है प्रतिनियुक्त
जिला जनसंपर्क विभाग ने बताया कि फोनी तूफान से निपटने के लिये एनडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्ति किया गया है. वहीं, पूरी स्थिति पर नजर रखने के लिए उपविकास आयुक्त बरुण रंजन को नोडल अधिकारी बनाया गया है.