झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फोनी चक्रवाती तूफान को लेकर हाई अलर्ट, 4 मई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

मौसम विभाग ने दुमका में फोनी चक्रवाती तूफान आने की संभावना जताई है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. साथ ही 4 मई तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश भी जारी किया गया है.

फोनी चक्रवाती तूफान को लेकर हाई अलर्ट

By

Published : May 3, 2019, 8:42 AM IST

दुमकाः फोनी चक्रवाती तूफान के आने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. उपायुक्त मुकेश कुमार ने 4 मई तक जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. उपायुक्त ने लोगों को अधिक से अधिक समय घर में रहने की अपील की है.

फोनी चक्रवाती तूफान को लेकर हाई अलर्ट

एनडीआरएफ की टीम को किया गया है प्रतिनियुक्त

जिला जनसंपर्क विभाग ने बताया कि फोनी तूफान से निपटने के लिये एनडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्ति किया गया है. वहीं, पूरी स्थिति पर नजर रखने के लिए उपविकास आयुक्त बरुण रंजन को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-ध्यान दें! बढ़ते तापमान को लेकर स्कूल के समय में बदलाव

अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश

उपायुक्त ने सभी बीडीओ और अंचलाधिकारी को आपस में समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश जारी किया है. अगर कोई क्षेत्र फोनी के प्रभाव में आकर डिस्टर्ब होता है, तो वहां जल्द से जल्द राहत कार्य किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details