झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दुमका पहुंचे हेमंत सोरेन, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत - हेमंत सोरेन पहुंचे दुमका

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पद ग्रहण के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र दुमका पहुंचे. दुमका के हवाई अड्डे पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर जिले के उपायुक्त, डीआईजी, एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दुमका पहुंचे हेमंत सोरेन, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
हेमंत सोरेन

By

Published : Jan 4, 2020, 7:36 PM IST

दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम पद का शपथ लेने के बाद शनिवार देर शाम पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र दुमका पहुंचे. उपराजधानी के हवाईअड्डे पर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- पाकुड़ में किसानों की आय होगी दोगुनी! जीरो टिल पद्धति से कृषि विभाग करा रहा है गेंहू की खेती

मुख्यमंत्री के आगमन के मौके पर संथाल परगना के आयुक्त अरविंद कुमार, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, जिला उपायुक्त, एसपी सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे. 2019 के विधानसभा चुनाव के मतगणना में भी हेमंत सोरेन रांची में ही थे. उनके जीत का सर्टिफिकेट उनके भाई वसंत सोरेन ने ग्रहण किया था. ऐसे में पहली बार उनके आने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आया. हवाईअड्डा से निकलने के बाद मुख्यमंत्री ने महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके साथ काफी संख्या पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे. सीएम शनिवार को दुमका राजभवन में विश्राम करेंगे और रविवार को साहेबगंज जाएंगे. हेमंत सोरेन साहेबगंज में जनता दरबार सहित कई कार्यक्रम में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details