झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने किया रोड शो, कहा- बीजेपी के शासन से झारखंड की जनता त्रस्त

झारखंड महासमर में अंतिम चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. अपनी जीत को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी ऐड़ी चोटी एक कर दी है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट से चुनावी मैदान में हैं. मंगलवार को उन्होंने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दुमका में रोड शो किया.

Hemant Soren road show in Dumka
हेमंत सोरेन ने किया रोड शो

By

Published : Dec 17, 2019, 11:41 PM IST

दुमका:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दुमका विधानसभा के झामुमो उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रोड शो किया. हेमंत सोरेन ने खुली जीप में शहर के कई मोहल्लों का भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ हजारों समर्थक मौजूद रहे. हेमंत सोरेन का दुमका में मुकाबला रघुवर सरकार की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी से है.

देखें पूरी खबर

क्या कहा हेमंत सोरेन ने
रोड शो के दौरान हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आज दुमका से लेकर पूरे राज्य की जनता बीजेपी के 5 वर्ष के शासनकाल से त्रस्त है, जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि युवाओं का उत्साह बता रहा है कि वो झारखंड में बदलाव चाहती है.

इसे भी पढ़ें:-JMM ने चौथे चरण के मतदान के बाद किया दावा- BJP को छह सीट भी आना मुश्किल

आपको बता दें कि हेमंत सोरेन 2014 के विधानसभा चुनाव में भी दुमका और बरहेट से चुनाव लड़े थे, जिसमें दुमका से उन्हें बीजेपी की लुईस मरांडी ने हरा दिया था. वर्तमान में वो बरहेट से विधायक हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी वो दुमका और बरहेट से चुनावी मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details