दुमका:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दुमका विधानसभा के झामुमो उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रोड शो किया. हेमंत सोरेन ने खुली जीप में शहर के कई मोहल्लों का भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ हजारों समर्थक मौजूद रहे. हेमंत सोरेन का दुमका में मुकाबला रघुवर सरकार की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी से है.
क्या कहा हेमंत सोरेन ने
रोड शो के दौरान हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आज दुमका से लेकर पूरे राज्य की जनता बीजेपी के 5 वर्ष के शासनकाल से त्रस्त है, जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि युवाओं का उत्साह बता रहा है कि वो झारखंड में बदलाव चाहती है.