दुमका:सीएम हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय दौरे पर दुमका में हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन मैदान में सर्वजन पेंशन योजना के कार्यक्रम में भाग लिया. इस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने करीब 401 करोड़ की 113 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा समेत संथाल परगना क्षेत्र के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:CM in Dumka: सर्वजन पेंशन योजना कार्यक्रम, सीएम के प्रोग्राम से सीता सोरेन ने बनाई दूरी
सर्वजन पेंशन योजना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू होने से झारखंड के 330 करोड़ लोगों के लिए एक सौगात है. इस योजना के लागू होने से झारखंड की तकदीर बदल जाएगी. लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है और अब उन्हें इस बात की चिंता नहीं रही रिटायरमेंट के बाद उनका क्या होगा या फिर उनके परिवार का क्या होगा. अब कर्मचारी सकारात्मक विचार के साथ काम करेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कर्मचारियों को इस बात की चिंता रहती थी कि आगे उनका जीवन कैसा होगा, लेकिन इस बात की चिंता करने की फुर्सत झारखंड की पुरानी सरकार के लोगों में नहीं थी. उनकी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू किया है जो आने वाले समय में झारखंड और देश के विकास को गति देगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में महिलाओं के लिए ना रोजगार है न तनख्वाह, न उसकी सुरक्षा को लेकर कोई जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आज देश की हालत ये है कि यहां सिर्फ हिंदू-मुसलमान हो रहा है और अर्थव्यवस्था खराब होती जा रही है. रुपया बहुत तेजी से नीचे गिरा है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं, लेकिन झारखंड में स्थितियां बदली हैं झारखंड में पेंशन योजना को लेकर के नीति बना दी गई है जिसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा. हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी इस नीति झारखंड के साथ देश का भी विकास होगा.