दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सरगर्मी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. दो चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद तीसरे चरण की 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को वोट डाले जाने हैं. ऐसे में बुधवार को जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी को एनआरसी और राम मंदिर के मुद्दे पर घेरा है.
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बुधवार को दुमका के खिजुरिया गांव स्थित अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर रघुवर सरकार और बीजेपी की जमकर आलोचना किया है. उन्होंने रघुवर सरकार को जनता के हित में काम करने के मामले में फेल बताया है. वहीं, केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सामान्य वस्तुओं पर जीएसटी स्लैब बढ़ाने की तैयारी कर रही है, जबकि कॉरपोरेट टैक्स को घटाया जा रहा है.
रघुवर सरकार विकास के मामले में फेल रही
हेमंत सोरेन ने रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विकास के जो भी काम किए वह धरातल पर नहीं दिख रही है. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी की दर बढ़ाने की तैयारी में है. जिसका सीधा असर गरीबों पर होने वाला है. उन्होंने कहा कि इस तरह से मोदी सरकार कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर अमीरों को मदद पहुंचा रही है.