झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने सीएम को हर मोर्चे पर बताया फेल, कहा- अपने किए पांच काम नहीं गिना सकती हेमंत सरकार - झारखंड न्यूज

दुमका दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने हेमंत सोरेन की सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य में किये अपने पांच काम नहीं गिना सकती.

rajyasabha mp aditya sahu in dumka
rajyasabha mp aditya sahu in dumka

By

Published : Apr 8, 2023, 10:22 AM IST

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू

दुमका: राज्यसभा सदस्य सह भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश के महामंत्री आदित्य साहू ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सरकार अपने कार्यकाल में किए पांच कार्यों को भी नहीं गिना सकती है. जनता की उम्मीदों पर यह खरा नहीं उतरी, इसलिये लोग इसके प्रति आक्रोशित हैं. आदित्य साहू ने यह बातें दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कही.

यह भी पढ़ें:Ranchi News: 11 अप्रैल को भाजपा का हेमंत के खिलाफ हल्ला बोल, दीपक प्रकाश ने कहा- जनता पस्त, राजा मस्त

प्रोजेक्ट भवन घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर संथालपरगना का कर रहे हैं दौरा: आदित्य साहू भारतीय जनता पार्टी के आगामी 11 अप्रैल के झारखंड प्रोजेक्ट भवन घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर संथाल परगना का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो साहिबगंज और पाकुड़ का दौरा करते हुए दुमका पहुंचे. सभी जगह वे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में रांची पहुंचने का आह्वान कर रहे हैं. दुमका में भी उन्होंने बैठक की. इस बैठक में रघुवर सरकार में कल्याण मंत्री रही लुईस मरांडी, जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर बताया फेल: सांसद आदित्य साहू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए झारखंड की हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. उन्होंने कहा कि आज विकास के सारे काम ठप हैं. लॉ एंड ऑर्डर कहीं नजर नहीं आता. बहू-बेटियों की सुरक्षा तो इस कदर समाप्त हो गई है कि उन्हें घर से निकलने में डर लग रहा है. नक्सलियों का तांडव लगातार जारी है. पत्र भेजकर लोगों से लेवी की मांग की जा रही है. जबकि रघुवर दास की सरकार के समय सारे अपराधी और नक्सली राज्य छोड़कर भाग खड़े हुए थे, पर अब तो इन्हीं का बोलबाला है.

यह भी पढ़ें:दिल्ली में बनी झारखंड सरकार को घेरने की रणनीति, हेमंत हटाओ के संकल्प के साथ हुआ भाजपा सांसदों का जुटान

'हेमंत सरकार को अपने परिवार की फिक्र': 2022 में राज्यसभा के सदस्य बने आदित्य साहू ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समस्त देश के लोगों की चिंता है. वे समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास चाहते हैं. सभी जरुरतमंदों के लिए उन्होंने खाद्यान्न की व्यवस्था की है, पर इस खाद्यान्न को भी यह हेमंत सरकार सही ढंग से उन तक नहीं पहुंचने देती. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को देश की जनता की चिंता है, जबकि हेमंत सरकार में जो लोग हैं, उन्हें सिर्फ अपने परिवार की फिक्र है.

11 अप्रैल को प्रोजेक्ट भवन का होगा घेराव: आदित्य साहू ने कहा कि आज राज्य की जनता हेमंत सरकार के प्रति काफी आक्रोशित है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी काफी गुस्सा है, क्योंकि हमारी पार्टी ने इस राज्य को बनाने का काम किया था और आज जब हमारा झारखंड इस तरह से बिखर रहा है, तो हम चुप नहीं बैठने वाले. राज्य की जनता की मदद से हम आगामी 11 अप्रैल को झारखंड के प्रोजेक्ट भवन का घेराव करेंगे और इस सरकार की नाकामियों को उजागर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details