दुमकाः स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) को लेकर राज्यभर में शासकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राज्य की उपराजधानी दुमका में राज्यपाल रमेश बैस राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसके लिए रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से राज्यपाल रमेश बैस दुमका पहुंचे हैं. वो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा झंडा (Independence Day in Dumka) फहराएंगे.
इसे भी पढ़ें- दुमका पुलिस लाइन में झंडा फहराएंगे राज्यपाल रमेश बैस, झंडोत्तोलन के लिए तैयारी पूरी
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस रेलमार्ग से दुमका पहुंचे हैं. वो रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस से दुमका रेलवे स्टेशन (Ramesh Bais reached Dumka by Intercity Express train) पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल और उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस मौके पर उनके स्वागत में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराएंगे.
9:00 बजे होगा झंडोत्तोलनः रेलवे स्टेशन से राज्यपाल सीधे राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं. जहां से वो 08 बज कर 50 मिनट पर पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे. जहां सुबह 9:00 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके साथ ही परेड की सलामी लेंगे.
दुमका में राज्यपाल का स्वागत सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्तः स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर उपराजधानी में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सुबह से ही पुलिस लाइन जाने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग कर दी गयी है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस परेड का निरीक्षण करेंगे. इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल, झारखंड पुलिस, जैप समेत 12 प्लाटून मौजूद रहेंगे. दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने जानकारी दी कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस होंगे. राज्य स्तर के इस कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. राजभवन से कार्यक्रम स्थल मजिस्ट्रेट और सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं. उप राजधानी में दोनों जगह पर ट्रैफिक की भी विशेष व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम स्थल पर जाने आने के लिए ट्रैफिक रूट पहले से निर्धारित किया गया है.