दुमकाः झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दुमका में अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान राज्यपाल उनकी समस्याओं और परेशानियों से अवगत हुईं. ग्रामीण क्षेत्रों से पहाड़िया और संथाल समुदाय के लोग भी राज्यपाल से मिलने आए थे. इस मौके पर सूबे की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी भी मौजूद थीं.
राजभवन में राज्यपाल से मिलकर लोगों ने अपने गांव और निजी परेशानी बताई. लोगों ने पेयजल, सड़क, राशन जैसी समस्याओं को राज्यपाल के समक्ष रखा. लोगों की समस्या पर राज्यपाल ने मौके पर मौजूद जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस पर त्वरित कारवाई करें.