झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने आदिवासी इलाके में बढ़ते शराब के प्रचलन पर जताई चिंता, कहा प्रसाद के रूप में करें सेवन - Consume alcohol as prasad

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दुमका दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. राज्यपाल काठीकुंड प्रखंड में कल्याण विभाग द्वारा संचालित अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज में शराब के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताई.

राज्यपाल ने किया अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Aug 20, 2019, 6:49 PM IST

दुमका: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आदिवासी इलाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के बढ़ते प्रचलन पर गहरी चिंता जताई है. मंगलवार को राज्यपाल दुमका के काठीकुंड प्रखंड में कल्याण विभाग द्वारा संचालित अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया.

देखें पूरी खबर

द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खासतौर पर आदिवासी समाज में शराब का प्रचलन काफी है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोग किसी भी अच्छे अवसर पर पीना ज्यादा और खाना कम पसंद करने लगे हैं. उन्होंने शराब को समाज का एक अभिशाप बताया.

इसे भी पढ़ें:-LJP ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 6 सीट पर ठोंका दावा, प्रदेश अध्यक्ष जरमुंडी से लड़ना चाहते हैं चुनाव

इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि शराब सामाजिक रीति रिवाज में शामिल है. ऐसे में आप इसका इस्तेमाल प्रसाद के रूप में थोड़ी मात्रा में करें, क्योंकि यह शराब आपके शरीर को बीमार बना रहा है. राज्यपाल ने अस्पताल के मरीजों और कर्मियों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details