दुमका: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आदिवासी इलाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के बढ़ते प्रचलन पर गहरी चिंता जताई है. मंगलवार को राज्यपाल दुमका के काठीकुंड प्रखंड में कल्याण विभाग द्वारा संचालित अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया.
द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खासतौर पर आदिवासी समाज में शराब का प्रचलन काफी है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोग किसी भी अच्छे अवसर पर पीना ज्यादा और खाना कम पसंद करने लगे हैं. उन्होंने शराब को समाज का एक अभिशाप बताया.