झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तालाब से आई तब्दीलीः सिंचाई का बना साधन, गांव के लोगों को मिल रहा रोजगार - दुमका का सरकारी तालाब बना रोजगार का साधन

दुमका में जरमुंडी प्रखंड का बांधडीह गांव का सरकारी तालाब लोगों के लिए बहुपयोगी साबित रहा है. यह सरकारी तालाब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. सिंचाई का साधन के साथ-साथ गांव के हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए आयाम खुल गए.

government-pond-is-proving-to-be-boon-for-people-in-dumka
तालाब

By

Published : Apr 15, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 10:09 PM IST

दुमकाः जिला में एक ओर लगभग सभी प्रमुख नदियां और अन्य जलाशय सूख चुके हैं. दूसरी ओर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर जरमुंडी प्रखंड के बांधडीह गांव का सरकारी तालाब लोगों के लिए बहुपयोगी साबित हो रहा है. इस तालाब की वजह से पूरे गांव के लगभग दो हजार लोगों को आजीविका प्राप्त हो रही है. इस गांव के अधिकांश लोग कृषक हैं तो वो इसके पानी से अच्छी खेती कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- दुमका में सरकारी राशि का हो रहा दुरुपयोग, सरकार नहीं ले रही कोई सुध


तालाब के पानी से सिंचाई कर उगा रहे हैं सब्जियां
बांधडीह के ग्रामीण तालाब के पानी से सिंचाई कर सालभर हरी सब्जियां और अनाज का उत्पादन कर रहे हैं. वर्तमान समय में उनके खेतों में कद्दू, भिंडी, टमाटर, खीरा, बैगन, मिर्च उपजा रहे हैं. इसके साथ ही कई किसानों ने धान की खेती करने के बाद गेहूं की खेती की और फिर मकई लगाने के लिए अपना खेत तैयार कर रहे हैं.

साग चुनती महिलाएं
क्या कहते हैं गांव के लोग?बांधीडीह गांव के लोगों ने बताया कि तालाब का पानी से हमलोगों को सिंचाई की सुविधा प्राप्त हो रही है. काफी मात्रा में सब्जी उत्पादन करते हैं और दुमका बाजार में जाकर उसलसे बेच कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं. गांव वालों ने कहा कि दो साल पहले तक यह स्थिति नहीं थी. अभी जो आप बड़ा तालाब देख रहे हैं, वह पहले छोटा और छिछला हुआ करता था. लेकिन 2 साल पहले सरकार एक योजना के तहत इसका जीर्णोद्धार और गहरीकरण कराया, उसके बाद से तो जैसे हमारी किस्मत ही बदल गई.
सब्जी की खेती करता किसान
पंचायत प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने दी जानकारीइस क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि के तौर पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल जो खुद भी एक प्रगतिशील किसान है. झारखंड सरकार ने उन्हें आधुनिक कृषि के तौर तरीके सीखने के लिए इजरायल भी भेजा था. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2 वर्ष पूर्व सरकार की एक योजना के तहत हमने इस तालाब का जीर्णोद्धार करवाया था. इसमें ग्रामीणों ने भी काफी मदद की थी और नतीजा यह हुआ कि आज इस तालाब में इस गर्मी के मौसम में भी 7 से 8 फीट तक पानी है. सभी को सिंचाई के साथ लोगों को अन्य कार्यों के लिए भी पानी मिल रहा है. वहीं मवेशियों के लिए भी जल प्राप्त हो रहा है. यह तालाब पूरे गांव के लिए बहुपयोगी साबित हो रहा है.
मूली की बिक्री करता किसान

इसे भी पढ़ें- सरकारी विद्यालय को बनाया गोदाम, ग्रामीण वसूल रहे किराया


अन्य गांव के लोगों को सीख लेने की जरूरत
आमतौर पर देखा जाता है कि सरकार की ओर से तालाब के निर्माण और जीर्णोद्धार में अनियमितता के मामले सामने आते हैं. बांधडीह गांव के लोगों ने सरकारी योजना का लाभ उठाते हुए अपने तालाब को बेहतर बनाने के लिए काफी परिश्रम किया. आज उसका परिणाम यह देखा जा सकता है कि पूरे गांववासी रोजगार से जुड़ गए हैं, यह अन्य गांव के लिए सीखने की चीज है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 10:09 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details