दुमका: झारखंड सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं पर पैसे बहुत खर्च करती है, लेकिन इन योजनाओं का लाभ जनता को कितना मिल रहा है, इसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग नहीं हो रही है. दुमका के जरमुंडी प्रखंड के चोरडीहा गांव में एक करोड़ की लागत से 10 वर्ष पहले गवर्मेंट कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करवाया गया है, लेकिन आज तक यह शुरू नहीं हो पाया है.
औने-पौने दामों में फसल बेचने को हैं मजबूर किसान
दुमका में एक भी कोल्ड स्टोरेज नहीं है, एकमात्र सरकारी कोल्ड स्टोरेज भी चालू होने का बाट जोह रहा है. इस प्रखंड में सब्जियों का उत्पादन ज्यादा होता है, लेकिन कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सब्जियों को ज्यादा दिनों तक रखने में सड़ जाता है, जिससे किसानों को खामियाजा भुगतना पड़ता है. कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं रहने के कारण किसानों को अपने उत्पादों को औने-पौने दामों में बेचना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें:-दुमकाः ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का बुरा है हाल, सरकार नहीं दे रही ध्यान