दुमका: जिला में सोमवार को हुए ग्लाइडर क्रैश घटना की जांच शुरू हो गई है. नागर विमानन के सेफ्टी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूतों को इकट्ठा कर रहे हैं. घटनास्थल का जायजा दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी लिया. घटनास्थल को देखने से पता चलता है कि ग्लाइडर असंतुलित होकर चहारदीवारी से भी टकराया था.
क्या कहती हैं उपायुक्त
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि टेक्निकल टीम मंगलवार शाम तक पहुंचेगी, जो घटना की विस्तार से जांच करेगी. इस हवाई अड्डे से ग्लाइडर की उड़ान होती है, जिसमें आम जनता भी शुल्क चुका कर उड़ान भरते हैं. उपायुक्त ने कहा कि घटना के बाद से इस पर रोक लगा दी गई है, सिर्फ वीआईपी के लिए यह हवाई अड्डा अभी चालू रहेगा.