झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में ग्लाइडर क्रैश, इंजीनियर की मौत, पायलट घायल - दुमका में ग्लाइडर क्रैश

दुमका में एक ग्लाइडर क्रैश होने से इंजीनियर की मौत हो गई जबकि ग्लाइडर का पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. इंजीनियर की मौत का कारण सर पर गभीर चोट बताया जा रहा है.

दुमका में ग्लाइडर क्रैश, इंजीनियर की मौत, पायलट घायल
डीएमसीएच में इलाज

By

Published : Feb 3, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 9:19 PM IST

दुमकाः जिले में एक ग्लाइडर क्रैश हो जाने से ग्लाइडर का पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ग्लाइडर में सवार विभाग के एक अभियंता की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

ग्लाइडर के क्रैश होने के बाद दोनों को तत्काल डीएमसीएच लाया गया था जहां अभियंता धर्मेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गई. मौत का कारण सर पर गम्भीर चोट बताया जा रहा है. वहीं पायलट जे पी सिंह को भी गहरी चोट लगी है.

और पढ़ें- बोकारो: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, पुलिसिया जांच में हुआ खुलासा

कैसे हुआ हादसा

हादसा के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार दुमका हवाई अड्डे पर पायलट प्रशिक्षण केंद्र चलता है जहां पायलट ग्लाइडर उड़ाते हैं. इसी प्रशिक्षण के दौरान यह हादसा हुआ है. हालांकि अभी तक किसी अधिकारी ने इस कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है. मृतक इंजीनियर धर्मेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला था. डीएमसीएच अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट ने बताया कि धर्मेंद्र के सिर पर गहरी चोट लगी थी जिस वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं घायल पायलट जेपी सिंह को बेहतर उपचार के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details