दुमका: जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के बाघाशोल गांव में एक युवक ने अपनी 28 वर्षीया प्रेमिका पर शादी करने का दबाव डाला, लेकिन महिला के इनकार करने पर वह आपा खो बैठा और उसे घर से बाहर निकाल कर पहले उसकी जमकर पिटाई की फिर अपने साथ लाये चाकू से उसके शरीर में कई जगह घोंप डाला.
Deadly attack on girlfriend: शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - शादी से इनकार करने पर हमला
दुमका में एक सनकी प्रेमी ने शादी से इनकार करने पर अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला कर दिया है. सनकी प्रेमी प्रेमिका के घर घुसकर उसे बाहर निकाला और उसके उपर चाकू से कई वार किए.
ये भी पढ़ें-सनकी आशिक ने ब्रेकअप के बाद प्रेमिका को मारा चाकू, लॉकडाउन के बीच पहुंचा था मिलने
अस्पताल में आई इलाज के लिए तो हुई पुलिस को जानकारी:दरअसल, यह घटना दो दिन पहले शनिवार की रात काठीकुंड थाना क्षेत्र के बाघाशोल गांव की है. घायल युवती जब इलाज के लिए पीजेएमसीएच में पहुंची तो वहां से नगर थाना को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने आकर सारी जानकारी प्राप्त की. पीड़िता और उसके परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार की युवती की शादी पहले हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ही पति और पत्नी के बीच दरार आ गयी और दोनों के बीच तलाक हो गया.
पति से तलाक होने के बाद युवती अपने मायके में रहने लगी. इसी बीच बाघाशोल गांव के ही दूसरे टोला का युवक फुलेश्वर मंडल के साथ उंसके प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. यह प्रेम संबंध दोनों के बीच कुछ दिनों तक चला. इसके बाद किसी वजह से दोनों के बीच तनातनी हो गई. युवती ने अपनी ओर से सारे संबंध विच्छेद कर लिए. जबकि प्रेमिका के इस व्यवहार से फुलेश्वर विचलित रहने लगा. उसने युवती के मोबाइल पर भी कई बार फोन कर सम्पर्क करने का प्रयास किया पर युवती कोई सम्पर्क नहीं रखना चाह रही थी. उसने शादी करने का भी प्रस्ताव दिया पर उसने साफ कर दिया कि अब उससे कोई मतलब नहीं रखना है.
आक्रोशित युवक पहुंचा युवती के घर: शादी से इंकार करने पर युवक आक्रोशित होकर अपने एक मित्र के साथ उसके घर पहुंचा और दरवाजा खटखटा कर युवती को बुलाया. युवती के निकलते ही उसे जोर जबरदस्ती सुनसान क्षेत्र में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की. फिर उसने चाकू से युवती के शरीर के कई हिस्सों में प्रहार किया. युवती जब घायल होकर जमीन पर गिर गई तो दोनों युवक मौके से फरार हो गए. वह किसी तरह वह घर पहुंच परिवार के सदस्यों को सारी बात बताई तो परिजन पहले उसे नजदीक के अस्पताल में ले गए जहां से उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां से नगर थाना की पुलिस ने युवती का फर्द बयान दर्ज कर लिया है.
क्या कहते हैं जिले के एसपी अम्बर लकड़ा:घटना के बाद से फुलेश्वर मंडल और उसका साथी फरार है. इस पूरे मामले पर दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि काठीकुंड थाना इसकी पड़ताल कर रही है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.