झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आत्महत्या के इरादे से मसानजोर डैम में कूदी युवती, दो युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाई जान - दुमका में युवती ने की आत्महत्या का प्रयास

दुमका के मसानजोर डैम में कूदकर एक युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद दो युवक ने डैम में कूदकर उसे बचा लिया.

girl jump in masanjor dam in giridih
आत्महत्या के इरादे से मसानजोर डैम में कूदी युवती

By

Published : Jan 16, 2020, 11:28 PM IST

दुमका: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की रहने वाली एक युवती ने मसानजोर डैम में कूदकर जान देने का प्रयास किया. युवती को छलांग लगाते देखने के बाद मौके मौजूद दो युवक ने अपनी जान की परवाह किये बिना डैम में कूदकर युवती को बचाया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार आत्महत्या का प्रयास करने वाली युवती का नाम यशोदा है. उसकी उम्र लगभग 25 साल बताया जा रहा है. यशोदा बंगाल के दुर्गापुर की रहने वाली है. बताया जाता है कि वह अपने सहयोगी के साथ मसानजोर घूमने आई थी, जहां किसी बात पर वो उससे उलझ गई. इसी में यशोदा ने पानी में छलांग लगा दी.

इसे भी पढ़ें:-ETV BHARAT IMPACT: कोसियारी नदी को बचाने के लिए आगे आई DC राजेश्वरी बी, दोषियों पर होगी कार्रवाई

डैम के पास मौजूद सागर राणा और एंथोनी सोरेन की तत्परता से युवती की जान बच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details