झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Dumka: हाइवा की चपेट में आई बच्ची, अस्पताल में मौत - हादसे में बच्ची की मौत

दुमका में सड़क दुर्घटना में लड़की की मौत (girl died in Road Accident) हो गयी. इस दुर्घटना में बैल की मौत भी हुई है. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में बेकाबू हाइवा ट्रक ने बैल चराकर लौट रही बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

girl died in Road Accident in Dumka
दुमका

By

Published : Sep 30, 2022, 2:10 PM IST

दुमकाः जिला में गुरुवार को अनियंत्रित हाइवा ट्रक का कहर देखने को मिला. इस सड़क दुर्घटना में लड़की की मौत (girl died in Road Accident) हो गयी. बैल चराकर घर लौट रही 11 वर्षीय लड़की को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बच्ची और बैल दोनों की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident in Dumka: हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत



जिला में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुसुम घाटी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Dumka) हुआ है. एक बोल्डर लदा हाइवा अनियंत्रित होकर बैल चराकर अपने घर लौट रही 11 साल की मीरू किस्कू को अपनी चपेट में ले (girl died in Road Accident) लिया. जिससे मीरू और उसके बैल दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कुसुम घाटी गांव निवासी बैजन किस्कू की बेटी मीरु किस्कू रोज की तरह अपने बैल को चराकर देर शाम घर लौट रही थी. इसी दौरान लोआपाड़ा गांव के पत्थर खदान से एक हाइवा बोल्डर लोड करके दूसरी ओर से आ रहा था. जैसे ही हाइवा मुख्य सड़क पर पहुंचा तो अचानक से उसकी गति अनियंत्रित हो गई. बेकाबू हाइवा ने सीधे बैल को लेकर आ रही मीरू को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में मीरू किस्कू गंभीर रूप से घायल हुई जबकि बैल मौके पर मर (Bull killed in road accident) गया. ग्रामीणों की मदद से घायल लड़की को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. सड़क हादसे में बच्ची की मौत से परिवार में मातम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details