दुमका:जिला में जरमुंडी थाना के जरमुंडी बड़ाई टोला में तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची नहाने के लिए तालाब गई थी. इसी दौरान अचानक वह गहरे पानी मे चली गई और डूब गई. घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार ने तालाब के किनारे खाई कर दिया था. बच्ची नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चली गई. लोगों ने उसे डूबते देख बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और बच्चों की मौत हो गई थी.
दुमका में तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत, परिवार में मातम - दुमका में तालाब में डूबी बच्ची
दुमका के जरमुंडी बड़ाई टोला में तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार ने तालाब के किनारे खाई कर दिया था. बच्ची नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चली गई.
बच्ची की मौत
इसे भी पढे़ं:- सड़क दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
जरमुंडी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण मिस्त्री ने रानेश्वर थाना क्षेत्र में रहने वाले अपने साढू की बेटी को जन्म के 15 दिन के बाद ही विधिवत गोद लिया था, जिसकी मौत मांझी बांध तालाब में डूबने से हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.