झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: गड्ढा खोदो अभियान की शुरुआत, 31 जुलाई तक 8403 शौचालय निर्माण का है लक्ष्य - दुमका में शौचालय निर्माण योजना की शुरुआत

दुमका में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण योजना को लेकर गड्ढा खोदो विशेष अभियान की शुरुआत हुई. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने कुरमन और केंदुआ बहियार गांव में गड्ढा खोदकर इसकी शुरुआत की.

दुमका: गड्डा खोदो अभियान की शुरुआत
gadda-khodo-campaign-started-in-dumka

By

Published : Jul 21, 2020, 4:48 AM IST

दुमका: जामा में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण योजना को लेकर गड्ढा खोदो विशेष अभियान की शुरुआत हुई. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने जिले के आसनजोर पंचायत के कुरमन और केंदुआ बहियार गांव में गड्ढा खोदकर इसकी शुरुआत की.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की Exclusive Report: ऐसे होती है कोयले की चोरी, जानें पूरा सच

मौके पर बीडीओ ने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को 31 जुलाई तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, जामा प्रखंड में 8403 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसे हर हाल में 31 जुलाई तक पूरा करना है. इसकी निगरानी के लिए प्रत्येक पंचायत में एक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पंचायत के मुखिया और जल सहिया के साथ समन्वय बनाकर लक्ष्य को पूर्ण कराएंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details