झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद जवान मंजीत झा का पार्थिव शरीर, 6 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि - Manjeet Jha Martyred in Jammu

दुमका में शहीद जवान मंजीत झा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी 6 साल की बेटी ने मुखाग्नि दी. दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के उरी में ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से जवान की मौत हो गई थी.

funeral of Martyr Jawan Manjit Jha
शहीद जवान मंजीत झा की अंतिम यात्रा में शामिल लोग

By

Published : May 17, 2021, 3:09 PM IST

Updated : May 17, 2021, 8:00 PM IST

दुमका:जम्मू-कश्मीर के उरी बॉर्डर पर शहीद हुए बीएसएफ जवान मंजीत झा की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी. राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया. लोगों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी. इस दौरान झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि सरकार शहीद जवान के परिवार की हरसंभव मदद करेगी.

शहीद जवान की अंतिम विदाई

यह भी पढ़ें:दुमका के BSF जवान मंजीत की उरी में मौत, परिवार में मातम

6 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि

इससे पहले शहीद जवान मंजीत झा की अंतिम यात्रा बासुकीनाथ नगर से श्मशान घाट पहुंची. मंत्री बादल पत्रलेख ने भी शहीद जवान के शव को कंधा दिया. बीएसएफ के जवानों ने भी शहीद जवान को अंतिम सलामी दी. माहौल तब और गमगीन हो गया जब जवान की 6 साल की मासूम ने मुखाग्नि दी. इस दृश्य को देखकर लोग मर्माहत हो गए. कृषि मंत्री ने कहा कि यह देश और राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति है. सरकार जवान के परिवार की हरसंभव मदद की कोशिश करेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी चिट्ठी लिखी गई है.

शहीद जवान मंजीत झा स्व. दिलीप झा के बेटे थे, वो अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं. मंजीत बीएसएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. दो दिन पहले ड्यूटी के दौरान वो अचानक गश खाकर गिर पड़े थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद जवान के परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गई.

Last Updated : May 17, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details