दुमका: जिला प्रशासन ने ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान शुरू किया है. शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से स्टोन चिप्स लदे चार ट्रकों को जब्त किया. इस दौरान उनके साथ एसडीपीओ नूर मुस्तफा भी मौजूद थे.इससे पहले दुमका बीजेपी जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने डीसी को एक पत्र लिखकर ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें:- दुमकाः गोड्डा जिले से जोड़ने वाली सड़क हुई बदहाल, आवागमन में हो रही परेशानी
दुमका: ओवरलोडिंग के खिलाफ चला अभियान, चिप्स लदे 4 ट्रक जब्त - दुमका में ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान
दुमका में ओवरलोडिंग ट्रक के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को भी परिवहन पदाधिकारी ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में चार ट्रकों को ओवरलोडिंग पर जब्त किया है. इससे पहले बीजेपी ने ट्रकों में ओवरलोडिंग को लेकर डीसी को पत्र भी लिखा था.
दुमका में चार ट्रक जब्त
कार्रवाई के बाद डीटीओ ने कहा कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसे लोगों पर कड़ी कारवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.