दुमका:पूरे भारत में कोरोना को लेकर लॉकडाउन लगा दिया था. जिस कारण बहुत से ऐसे लोग फंसे रह गये हैं. इसी कड़ी में दुमका सदर के कड़हलबिल गांव में रहकर पढ़ाई करने वाली 4 छात्राएं जो दूसरे जिलों की है. इस लॉकडाउन में फंसी रह गयी है. जिसके कारण उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें खाने पीने की समस्या हो रही है.
इसे भी पढ़ें-यूपी का 'कोरोना कैपिटल' आगरा चल रहा इंदौर की राह पर
छात्राओं ने दिखाया अपना रसोईघर
ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान छात्राओं ने अपना रसोईघर दिखाया और कहा कि उनका सारा राशन बिल्कुल समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि घर से जो भी पैसे लेकर आईं थी, सारे समाप्त हो गये हैं. लॉकडाउन में वे अपने घर जा नहीं सकती हैं और सारा राशन भी खत्म हो गया है. जिस कारण पिछले तीन-चार दिनों से काफी मुश्किल से गुजारा हो रहा है. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है और कहा कि उनकी इस समस्या का निदान कराया जाये और उन्हें चावल और कुछ पैसे की मदद की कराई जाये.