झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में अलग-अलग जगहों पर चार लोगों ने की आत्महत्या, एक महिला भी शामिल - Vivekananda birth anniversary

दुमका में अलग-अलग जगहों पर चार लोगों ने आत्महत्या कर ली है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन दुमका में आज 20 से 30 साल के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली.

four-people-committed-suicide-at-different-places-in-dumka
चार लोगों ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 12, 2021, 10:27 PM IST

दुमका:जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ा डुमरिया पंचायत अंतर्गत गड़ापाथर गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला का नाम चंद्रमुनी सोरेन है. घटना के समय महिला का पति रामेश्वर मुर्मू घर से बाहर गया हुआ था. महिला की पांच साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा भी है.


इसे भी पढे़ं:दुमका: फंदे से लटका मिला रेलकर्मी का शव, परिवार में मातम


अलग-अलग घटना में आज कुल चार लोगों ने की सुसाइड
विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन दुमका में आज 20 से 30 साल के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. मरने वालों में एक 20 साल का छात्र, एक 30 साल का रेलकर्मी बादल चंद्र शामिल है. रामगढ़ थाना के हाजत में भी 28 वर्षीय युवक लुखीराम ने फांसी लगाकर जान दे दी, साथ ही मसालिया थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय चंद्रमुनी ने आत्महत्या कर जीवन लीला खत्म कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details