दुमकाःदुमका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के सदस्य दुमका, गिरिडीह , धनबाद से लेकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले तक सक्रिय थे और बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. चोरी की बाइक लेकर सदस्य दुमका आते और लोगों को गुमराह कर बेच देते.
देवघर के रहने वाले हैं आरोपी
दुमका पुलिस ने चोरी की 17 बाइक के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं. इसमें एक अपराधी बाइक चोरी का काम करता था, जबकि तीन उसे बेचने का काम करते थे. गिरोह के मास्टर माइंड का नाम आदित्य साह उर्फ किशन है. इसके अलावा मुस्ताक अंसारी, इस्ताक अंसारी और अविनाश हेम्ब्रम शामिल है. यह सभी अपराधी देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.