दुमकाः उपराजधानी में छात्र चेतना संगठन का 22वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर शहर में गाजे बाजे के साथ एक रैली निकाली गई. इस मौके पर झारखंड बिहार के कई जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
और पढ़ें- झारखंड सरकार की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह में की जाएगी चादरपोशी
रोजगार परक शिक्षा व्यवस्था की उठी मांग
समारोह में अपने संबोधन में छात्र चेतना संगठन के केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने कहा कि आज देश की शिक्षा नीति को बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में युवा काफी प्रतिभाशाली हैं लेकिन इन्हें जो शिक्षा मिल रही है, उससे वह रोजगार से नहीं जुड़ पाते. उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति में अगर बदलाव नहीं किया गया तो इस उपराजधानी से देश की राजधानी दिल्ली तक आंदोलन किया जाएगा.