दुमका:पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने जसीडीह- देवघर- बासुकीनाथ- दुमका सेक्शन का निरीक्षण किया (East Railway GM on Rail Line Inspection). उन्होंने यात्रियों की सुविधा के दृष्टिकोण से रेलवे सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इन स्टेशनों पर जीएम ने बुकिंग एरिया, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, विभिन्न यात्री सुविधाओं और सुरक्षा मदों का निरीक्षण किया. साथ ही रेलवे स्टेशन पर स्थित गुड्स शेड का भी निरीक्षण किया और वृक्षारोपण किया.
पूर्व रेलवे जीएम ने जसीडीह-देवघर-दुमका सेक्शन का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश - Dumka GM Inspected Station of Jasidih
पूर्व रेलवे जीएम ने जसीडीह- देवघर सेक्शन का निरीक्षण (East Railway GM on Rail Line Inspection) किया. उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों को जल्द ही डेवलप किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके.
![पूर्व रेलवे जीएम ने जसीडीह-देवघर-दुमका सेक्शन का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश Dumka GM Inspected Station of Jasidih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17115109-184-17115109-1670213136511.jpg)
यह भी पढ़ें:कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड पर गिरा पहाड़ का मलबा, रेलवे ट्रैक बाधित
श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा: पूर्व रेलवे के जीएम ने कहा कि जसीडीह- देवघर- बासुकीनाथ इन स्टेशनों पर लाखों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं. ऐसे में रेलवे का दायित्व बनता है कि वे उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करे, ताकि वह बेहतर अनुभव लेकर यहां से लौटे. जीएम ने कहा कि इन सभी स्टेशनों पर ज्यादा से ज्यादा सुविधा बहाल करने की दिशा में काम किए जा रहे हैं. स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है. पूरे क्षेत्र में नये रेलवे ट्रैक के निर्माण की दिशा में भी काम किए जा रहे हैं. आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां के लोगों के लिए रेल सुविधा बहाल नहीं हुई. उन्हें रेल से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि रेल बढ़े-देश बढ़े और इसके विकास में हमें जनता का साथ चाहिए. साथ ही साथ इन क्षेत्रों के लिए नई ट्रेनों को भी शुरू करने की योजना है.