जानकारी देते पूर्व मंत्री रणधीर सिंह दुमकाः बाजार समिति टैक्स वापस ले सरकार, इसके विरोध में व्यवसायी और किसान आंदोलन करे, भाजपा आपके साथ है. ये कहना है पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा विधायक रणधीर सिंह का. दुमका में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 के विरोध किसानों और व्यापारियों को एकजुट होकर इसका विरोध करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- ood Traders Protest in Jharkhand: झारखंड में कृषि बाजार शुल्क का विरोध, खाद्यान्न व्यवसायियों ने की अनिश्चिकालीन बंदी की घोषणा
पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने हेमंत सरकार द्वारा कृषि उपज पर जो बाजार समिति टैक्स लगाया गया है, उसे जल्द वापस लेने की मांग की है. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में उन्होंने कहा है कि यह सरकार पहले से जनविरोधी थी, अब इस टैक्स को फिर से लगाए जाने के बाद यह साबित हो गया है कि वह किसान विरोधी भी है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने इस टैक्स को समाप्त कर दिया था, जिसे हेमंत सरकार फिर से वापस ले आई है.
हेमंत सरकार पर निशानाः रघुवर सरकार में कृषि मंत्री रहे सारठ से भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा लाये गये कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक राज्य के गरीब किसानों और साग-सब्जी, अनाज, फल उपजाकर किसी तरह गुजारा करने या उसकी खरीद बिक्री करने वालों के लिए बहुत बड़ा वित्तीय बोझ साबित होगा.
दुमका में मीडिया से बातचीत में रणधीर सिंह ने कहा कि लूट-खसोट में लगी है. इस सरकार को गरीब, किसानों, छोटे व्यापारियों से कोई लेना देना नहीं है, इसलिए उनपर टैक्स का बोझ थोप रही है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने किसानों और छाेटे व्यापारियों को रियायत देने के लिए बाजार समिति के कर को समाप्त कर दिया था ताकि कोई भी किसान अपनी उपज को आसानी से किसी भी मंडी पर बेच सके.
व्यवसायियों के साथ किसानों को आर्थिक परेशानीः विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि राज्य की सरकार ने इस विधेयक को लागू किया तो बड़े कारोबारी ही नहीं साग-सब्जी उगाने वाले किसन हाट-मंडी तक अपने उत्पाद को बेच नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि शुल्क वसूली के नाम पर नाजायज वसूली का भी धंधा शुरू होगा. पूर्व मंत्री ने जोर देकर कहा कि कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 को लेकर वो व्यवसायियों व किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब इसे वापस लेना चाहिए अन्यथा आज शहर के व्यापारी विरोध कर रहे हैं, कल हाट-बाजार में भी छोटे किसानों-उत्पादकों का विरोध भी सरकार को झेलना होगा.
भाजपा व्यवसायियों और किसानों के साथः रणधीर सिंह ने कहा कि कृषि उपज पर जिस तरह फिर से टैक्स थोपा गया है, यह काफी निंदनीय है. उन्होंने व्यवसायियों और किसानों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि आप इसके विरोध में आंदोलन करें भाजपा का नैतिक समर्थन आपके साथ है.