झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठी पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, एसडीएम ने दिया आश्वासन - दुमका न्यूज

दुमका में मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व मंत्री लुईस मरांडी पर धरना पर बैठ गई. धरनास्थल पर एसडीएम पहुंचे और मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद धरना समाप्त किया गया.

Former minister Louis Marandi
दुमका में मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व मंत्री लुईस मरांडी धरने पर बैठी

By

Published : Dec 30, 2021, 7:48 PM IST

दुमकाःजिले के दासोरायडीह गांव में मंगलवार की रात ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में दो महिला की मौत हो गई थी और 4 लोग घायल हुए थे. महिला के परिजनों को पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि मिले. मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी गुरुवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गई. धरने की जानकारी मिलते ही एसडीएम महेश्वर महतो तत्काल धरनास्थल पहुंचे और मंत्री को आश्वस्त देते हुए कहा कि सरकारी नियम के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके बाद धरना खत्म हो गया.

यह भी पढ़ेंःदुमका में ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर, दो महिलाओं की मौत



राज्य में संवेदनहीन सरकार

पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि राज्य में संवेदनहीन सरकार है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को अपनी बात कहनी है या मांग है तो साधारण तरीके से संभव नहीं है. अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन ही करना होगा. उन्होंने कहा कि मैं खुद अस्पताल गई थी, जहां घायलों का बेहतर इलाज अच्छे ढंग से नहीं हो पा रहा है. लुईस मरांडी ने कहा कि ये काफी गरीब परिवार है तो इसमें मृतकों के परिजनों को तत्काल पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाए.

देखें पूरी खबर

घायल बच्ची को गोद ले प्रशासन

उन्होंने कहा कि घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है. इस बच्ची को प्रशासन गोद ले. उसके लालन पालन से लेकर पढ़ाई लिखाई सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन उठाए. बता दें कि अस्पताल के सामने पूर्व मंत्री के धरना पर बैठने से थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई. हालांकि, थोड़ी ही देर में एसडीएम पहुंचे और धरना समाप्त करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details