दुमका:कोल्हड़िया गांव में डाकघर में रुपए में हेराफेरी का मामला सामने आया है. लोगों को अब पता चला है कि उन्होंने खाते में जो पैसा जमा किए थे, कर्मचारियों ने उसे जमा नहीं किया. ग्रामीण डाकघर के पूर्व शाखा डाकपाल पर रुपए हड़पने का आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:ये तो जान से खिलवाड़ है...! फर्जी डिग्री से मरीजों का इलाज कर रहे थे डॉक्टर, मामला सामने आते ही हुए फरार
कई लोगों को नहीं मिली पासबुक
कोल्हड़िया गांव के कई लोगों ने डाकघर में पैसा जमा किया था. कुछ लोगों को यह पता चला है कि खाते में पैसा जमा ही नहीं हुआ है. कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें पासबुक मिला लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो 3 साल पैसा जमा कर रहे हैं लेकिन आज तक पासबुक नहीं मिला. ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व शाखा डाकपाल करुणा गुप्ता ने ही सारी गड़बड़ी की है.
गांव के लोगों का कहना है कि हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा डाकघर में जमा किए थे. कुछ महीने पहले किसी कारण से यहां की शाखा डाकपाल करुणा गुप्ता को निलंबित कर दिया गया था. बाद ग्रामीण अपने जमा राशि को लेकर पोस्ट ऑफिस गए तो पता चला कि इस नंबर की पासबुक इश्यू ही नहीं है.
जिस पर आरोप, उसने कहा पैसा लौटा देंगे
गांव के निताई चंद्रपाल ने बताया कि अपनी बेटी के नाम उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना में वर्ष 2015 से ही प्रतिमाह एक हजार रुपये जमा किया था. अब तक उसमें 75 हजार रुपये जमा हो चुके हैं लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा. गांव की सरिता देवी ने भी 10 हजार रुपये जमा किया था लेकिन उसे पासबुक ही नहीं मिला. अब जब करुणा गुप्ता के घर जाकर शिकायत की तो उसने कहा पैसे वापस दे देंगी.
ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत पोस्टल डिपार्टमेंट के सीनियर ऑफिसर से लेकर पुलिस विभाग तक की है. उनका कहना है कि शिकायत किए हुए कई दिन बीत गए लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई. दुमका के सीनियर पोस्टल सुपरिटेंडेंट विमल किशोर का कहना है कि करुणा गुप्ता के खिलाफ पैसे की गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसकी जांच कराई जा रही है और उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी.