झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: अवैध कोयला खदान पर वन विभाग की कार्रवाई, सुरंगों को किया जा रहा ध्वस्त - ईटीवी भारत न्यूज

दुमका में अवैध कोयला खदान पर वन विभाग की कार्रवाई हुई है. दुमका के शिकारीपाड़ी में अवैध तरीके से संचालित कोयला खदानों और सुरंगों को ध्वस्त किया जा रहा है.

Forest Department action on illegal coal mines in Dumka
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 28, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 12:59 PM IST

देखें वीडियो

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा में वन विभाग के द्वारा अवैध कोयला उत्खनन मामले में बड़ी कार्रवाई की जा रही है. पंचवाहिनी वन क्षेत्र में प्रशिक्षु वन पदाधिकारी प्रबल गर्ग द्वारा अवैध कोयला खदानों और सुरंगों को डोजिंग किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Giridih News: जान जोखिम में डाल चलती ट्रेन पर चढ़ कोयला चोरी कर रहा संगठित गिरोह, सीसीएल को लाखों का नुकसान

दुमका में अवैध कोयला खदान पर वन विभाग की कार्रवाई में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी उमेश राम के साथ भारी संख्या में महिला और पुरुष बल शामिल हैं. वन पदाधिकारी जेसीबी और पोकलेन लेकर पंचवाहिनी के फॉरेस्ट एरिया में पहुंचे हैं. वहां कोल माफियाओं ने जो अवैध रूप से खदान और सुरंग बना रखा है, उसे ध्वस्त किया जा रहा है. वन विभाग की कार्रवाई से जिला के कोयला माफियाओं में हड़कंप है.

पहले भी हुई है कार्रवाईः कुछ दिन पूर्व खनन टास्क फोर्स के द्वारा भी प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह की कार्रवाई की गई थी. लेकिन कोयला माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जैसे प्रशासन की कार्रवाई थमती है वे फिर से शुरू हो जाते हैं. इस कोयले के काले कारोबार से एक और जहां कोल माफियाओं को मोटी कमाई हो रही है. वहीं खनिज संपदा का अवैध रूप से दोहन हो रहा है.

रोजगार की कमी का हवाला देकर करते हैं धंधाः शिकारीपाड़ा के पंचवाहिनी, हरिनसिंगा वन क्षेत्र जहां कोयले का अकूत भंडार है, इस पर माफियाओं की बुरी नजर है. इसके लिए माफिया अगल-बगल के ग्रामीणों को मिलाकर अवैध रूप से कोयले का उत्खनन करते हैं. पिछले एक वर्ष में जब कभी प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध खदानों पर छापेमारी की तो कई बार ऐसा हुआ कि आसपास के ग्रामीण जुट गए और प्रशासन की टीम का विरोध करने लगे. वो इन क्षेत्रों में रोजगार की कमी का हवाला देकर इस कारोबार से जुड़ने की बात करते हैं. हालांकि प्रशासन के द्वारा ऐसे मामलों में एफआईआर कर कानूनी कार्रवाई की गई है. इसके बावजूद अवैध रूप से कोयला निकालने का धंधा बदस्तूर जारी है.

Last Updated : Apr 28, 2023, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details