दुमकाः अंकिता हत्याकांड की गहन जांच करने के लिए रांची से फॉरेंसिक साइंस की टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट दुमका पहुंच चुके हैं. इस टीम में कुल 10 सदस्य हैं. टीम के सदस्य सभी चीजों की बारीकी से जांच कर रहे हैं. अंकिता को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया था. बाद में इलाज के दौरान रिम्स में उसकी मौत हो गई.
घटनास्थल की कर रहे जांचःइस टीम के द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है. खासतौर पर शाहरुख ने जिस खिड़की से अंकिता पर पेट्रोल डाला था और आग लगाई थी उस जगह की बारीकी से जांच हो रही है. पूरे स्पॉट के फिंगरप्रिंट को कलेक्ट किया जा रहा है.
ANKITA MUDER CASE, फॉरेंसिक साइंस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट पहुंचे दुमका, कर रहे हैं बारीकी से जांच - dumka news
अंकिता हत्याकांड की जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम दुमका पहुंच चुकी है. टीम के सद्स्यों ने घटनास्थल का मुआयना किया. इससे पहले मंगलवार सुबह-सुबह ही एडीजी मुरारी लाल मीणा अंकिता के घर पहुंचे और उसके पिता से बातचीत की.
बता दें कि अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder case) से पूरा राज्य सुलग उठा है. इसकी जांच के लिए सरकार की ओर से भी तेजी दिखाई गयी है. प्रदेश के मुखिया के निर्देश पर पुलिस के आलाधिकारी दुमका में कैंप कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह-सुबह ही एडीजी मुरारी लाल मीणा अंकिता के घर पहुंचे और पिता से घटनाक्रम की सारी जानकारी (ADG met Ankita father) ली.
झारखंड सरकार ने अंकिता हत्याकांड की जांच के लिए रांची से एडीजी मुरारी लाल मीणा (ADG Murari Lal Meena) और आईजी असीम विक्रांत मिंज (IG Asim Vikrant Minj) को दुमका भेजा है. बीती शाम मुरारी लाल मीणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा था कि हम इस मामले की तह तक जाएंगे, दोषी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. मंगलवार सुबह एडीजी फिर से घटनास्थल की जांच के लिए सुबह-सुबह अंकिता के घर पहुंच गये. यहां उन्होंने पिता संजीव सिंह से बातचीत की और अब तक के घटनाक्रम से अवगत हुए.