दुमका: लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन 15 स्थानों पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पांच रुपये में भोजन उपलब्ध करा रही है, जिससे गरीब और असहाय लोगों के चेहरे पर खुशी है.
भरपेट मिलता है भोजन
दुमका के शिव पहाड़ इलाके के दीपशिखा नाम के स्वयं सहायता समूह में प्रशासन की ओर से पांच रुपये में भर पेट भोजन दिया जा रहा है. इतना ही नहीं अगर किसी के पास पांच रुपये नहीं है तो भी उन्हें भरपेट भोजन मिल जा रहा है. इसे लेकर लोगों का कहना है कि खाना काफी स्वादिष्ट है और भर पेट दिया जा रहा है, जिससे परेशानी कम है.