झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में शिक्षकों को दी गई एफएलएन की ट्रेनिंग, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दी गई जानकारी - कमजोर बच्चों को कैसे आगे लाना है

FLN training for teachers in Dumka. आंगनबाड़ी स्तर से लेकर प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत जरमुंडी प्रखंड में 400 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

Teacher Training Program In Dumka
FLN Training For Teachers In Dumka

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 1:57 PM IST

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक और जानकारी देते प्रशिक्षक.

दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के बीआरसी भवन में प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों को चार दिवसीय गैर आवासीय एफएलएन प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें 40 विद्यालयों के 40 शिक्षकों को विद्यालय के कमजोर बच्चों को कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर आगे लाना है इसकी जानकारी दी गई.

प्राथमिक शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंगः इस दौरान प्रशिक्षक अनसार आलम ने कहा कि विद्यालय के बच्चे आज भी प्राथमिक शिक्षा में काफी कमजोर हैं. इसे सुधारने के लिए सरकार ने शिक्षकों के लिए एफएलएन प्रशिक्षण शुरू किया है. जिसमें शिक्षकों को बताया जा रहा है कि कमजोर बच्चों को कैसे आगे लाना है और उसकी कमजोरी को कैसे दूर करनी है. कमजोर बच्चों को अलग से बैठा कर उसे संख्या ज्ञान के साथ-साथ तेज बच्चों के साथ पेयर बना कर उसकी कमजोरी को दूर करना है.

चार प्रशिक्षक शिक्षकों को दे रहे प्रशिक्षणःप्रशिक्षक तपन दत्त, सुनील कुमार यादव, रवि सिंह, अनसार आलम बीआरसी भवन जरमुंडी में शिक्षकों को एफएलएन प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रशिक्षकों ने शिक्षकों से कहा कि ट्रेनिंग प्राप्त कर अपने विद्यालय के बच्चों पर लागू करें. बच्चों को ट्रेनिंग में मिली जानकारी के अनुसार ही पढ़ाएं.

बुनियादी शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षणः बच्चों में बुनियादी शिक्षा और संख्या ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के लिए यह प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है. चार दिनों से शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. अब तक 400 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. वहीं 40 शिक्षकों का प्रशिक्षण कल से शुरू होगा. यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से कक्षा 1, 2 और 3 के बच्चों के लिए पढ़ाने के लिए दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details