दुमकाः शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आमचुंआ पुल के पास रविवार की रात आठ बजे के करीब दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों बाइक पर सवार पांच युवक घायल हो गए. इनमें तीन युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना की सूचना पर स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे और आनन-फानन में घायल यवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
दुमकाः दो बाइक की सीधी टक्कर, पांच युवक घायल - Aamchua bridge of Shikaripada police station area
दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आमचुंआ पुल के पास दो बाइक में सीधी टक्कर हुई, जिसमें पांच युवक घायल हो गए. इनमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंःदुमका में सड़क पर चलती बाइक से गिरे दो लोग, 1 की मौत
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो चंदनगढ़िया और आमचुंआ गांव के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन तीनों युवकों की स्थिति काफी गंभीर है. वहीं दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे जिनका नाम वासुदेव बाउरी और अमित है. ये दोनों युवक शिकारीपाड़ा प्रखंड के राजबांध पलासी के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दोनों युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट इलाज के लिए ले जाया गया है.