झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका समाहरणालय में हड़कंप, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत विभाग के 5 कर्मी कोरोना पॉजिटिव - दुमका कोरोना संक्रमण न्यूज

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. बुधवार को दुमका में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें दुमका के जिला कल्याण पदाधिकारी समेत पांच कर्मी शामिल हैं. जिसके बाद जिला समाहणालय को सील कर दिया गया है.

five new corona cases found in dumka
five new corona cases found in dumka

By

Published : Jul 29, 2020, 3:41 PM IST

दुमका: जिले के समाहरणालय परिसर में बुधवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. आईटीडीए के परियोजना निदेशक जो जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में है, उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही उनके कार्यालय कल्याण विभाग के 4 और कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.

दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बुधवार दोपहर तक जो रिपोर्ट आई है, उसमें 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें दुमका समाहरणालय परिसर के अधिकारी समेत पांच कर्मी शामिल हैं. ऐसे में झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. राज्य के सभी जिले से लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.

समाहरणालय परिसर हुआ खाली

दुमका जिला समाहरणालय परिसर जहां हमेशा काफी चहल-पहल रहती थी वहां बुधवार को पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. कल्याण कार्यालय उपायुक्त कार्यालय के मुख्य गेट के सामने स्थित है. इसलिए उसको बंद कर दिया गया है. गौरतलब है कि 3 दिन पहले दुमका के डीटीओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

इसे भी पढ़ें-तीन साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, डॉक्टरों ने अस्पताल में की थी खेलने की व्यवस्था

जिला अधिवक्ता संघ की सात दिन काम नहीं करने की घोषणा की

जिला बार एसोसिएशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 30 जुलाई से 6 अगस्त तक व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता अपने को कार्य से अलग रखेंगे. ऐसे में अब कोरोना संक्रमण के मामले दुमका में 70 पहुंच गया है. इसमें तीन डॉक्टर, 10 पुलिसकर्मी और जिला स्तरीय दो पदाधिकारी शामिल हैं. इनमें से 35 मरीजों का इलाज हो चुका है. वहीं 35 मरीज अभी इलाजरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details